अडानी समूह का बड़ा फैसला, दो कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगी 21,000 करोड़ रुपए

Big decision of Adani group : अरबपति कारोबारी गौतम अडानी का समूह अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।

अडानी समूह का बड़ा फैसला, दो कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगी 21,000 करोड़ रुपए

Big decision of Adani group

Modified Date: May 13, 2023 / 08:18 pm IST
Published Date: May 13, 2023 8:18 pm IST

नई दिल्ली : Big decision of Adani group : अरबपति कारोबारी गौतम अडानी का समूह अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की ओर से धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद भारी नुकसान उठाने वाले समूह का यह बहुत जोखिम भरा निर्णय माना जा रहा है। अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Result : कर्नाटक में कांग्रेस ने मारी बाजी, तेजस्वी, पायलट और फारूक अब्दुल्ला ने बताए बंपर जीत के कारण… 

अडानी ग्रुप जुटाएगा 12,500 करोड़ रुपये

Big decision of Adani group : अडाणी समूह की दो कंपनियों ने शेयर बाजार को बताया कि समूह की प्रमुख फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जबकि दूसरी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन शेष 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी।

 ⁠

24 मई के लिए टाल दी बैठक

समूह की अक्षय ऊर्जा वाली शाखा अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल भी शनिवार को धन जुटाने के लिए मिलने वाला था लेकिन यह बैठक अब 24 मई के लिए टाल दी गई है। धन संग्रह योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करने के माध्यम से होगा। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि यूरोप और मध्य पूर्व के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।

यह भी पढ़ें : CG Govt Jobs 2023 : छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर निकली भर्ती, 12th पास कर सकते हैं आवदेन

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्देश

Big decision of Adani group : आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह अडानी समूह द्वारा शेयरों की कीमतों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को और तीन महीने का समय देने पर विचार करेगा। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि उसने नियामकीय नाकामी के बारे में कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक कांग्रेस की जीत का जश्न, दूल्हा बने कांग्रेस युवा नेता ने घोड़े पर बैठकर लहराया पार्टी का झंडा, बारात वाले डीजे पर जमकर थिरके कार्यकर्ता 

15 मई को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

न्यायालय ने विभिन्न जनहित याचिकाओं और बाजार नियामक की याचिका को 15 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। सेबी ने अडानी समूह की कथित हेराफेरी की जांच पूरी करने के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.