होली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, एक क्लिक पर जानें 10 ग्राम का भाव

होली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता : Big fall in gold and silver prices before Holi, Check Latest Rate

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 04:02 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 04:28 PM IST

Gold prices fall again today

नयी दिल्ली : Big fall in gold and silver prices before Holi वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 798 रुपये लुढ़ककर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Read More : 30 जून तक लाउडस्पीकर बैन, शादियों में इतने बजे तक ही बजा सकेंगे डीजे, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

Big fall in gold and silver prices before Holi एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 185 रुपये नुकसान के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Read More : सीएम ने राष्ट्रीय महाधिवेशन के विज्ञापन के बहाने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप 

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘हाल में उच्च मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखे जाने की संभावनाओं के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में दो माह के अपने सबसे निचले स्तर तक चली गईं।’’