Gold Silver Price Latest Update: सोने-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल, इतने रुपए तक बढ़ गए दोनों धातुओं के दाम 

सोने-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल, इतने रुपए तक बढ़ गए दोनों धातुओं के दाम, Big Jump in Gold and Silver Prices after Lok Sabha Election

Gold Silver Price Latest Update: सोने-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल, इतने रुपए तक बढ़ गए दोनों धातुओं के दाम 

Gold Price Today

Modified Date: June 13, 2024 / 12:40 am IST
Published Date: June 12, 2024 5:17 pm IST

नई दिल्लीः Big Jump in Gold and Silver Prices अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 800 रुपये उछलकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : देश के इन दो प्रसिद्ध स्थलों का नाम बदला, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, अब जाने जाएंगे इस नाम से 

Big Jump in Gold and Silver Prices एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद से 250 रुपये अधिक है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,315 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर ऊंचा है।

 ⁠

Read More : Odisha CM House: ओडिशा में नहीं है सीएम हाउस, 24 साल तक घर से ही काम करते थे नवीन पटनायक, जानें कहा रहेंगे नए मुख्यमंत्री? 

गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में बढ़त जारी रही, जिसे नरम अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और स्थिर अमेरिकी डॉलर से मदद मिली। हालांकि, चांदी मामूली तेजी के साथ 29.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 29.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।