Gold Rate Today 13 Dec 2025: गोल्ड खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! शनिवार को औंधे मुंह गिरा सोना, अब इतने में मिल रहा है 22K 10g गोल्ड?

देश में शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 24, 22 और 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम 21 से 26 रुपये तक सस्ता हुआ। वहीं चांदी 6,000 रुपये गिरकर 1,98,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई।

Gold Rate Today 13 Dec 2025: गोल्ड खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! शनिवार को औंधे मुंह गिरा सोना, अब इतने में मिल रहा है 22K 10g गोल्ड?

(Gold Rate Today 13 Dec 2025/ Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: December 13, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: December 13, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • घरेलू बाज़ार में शनिवार को सोने के दामों में कमजोरी दर्ज की गई।
  • 24, 22 और 18 कैरेट- तीनों श्रेणियों में सोना सस्ता हुआ।
  • प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने में 210 से 260 रुपये तक की गिरावट आई।

नई दिल्ली: Gold Rate Today 13 Dec 2025: देश में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को घरेलू सर्राफा बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना और चांदी दोनों के दाम अचानक घटे, जिससे खरीदारों को राहत मिली और बाजार में हलचल देखने को मिली। घरेलू सर्राफा बाजार में शनिवार, 13 दिसंबर को सोने के दामों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। शुक्रवार के मुकाबले 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 13,407 रुपये प्रति ग्राम पर आ गई, जबकि एक दिन पहले यह 13,433 रुपये थी। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी सस्ता होकर 12,290 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के बंद भाव से 25 रुपये कम है।

आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (रुपये में)

मात्रा आज का भाव (₹) कल का भाव (₹) बदलाव (₹)
1 ग्राम 13,407 13,433 -26
8 ग्राम 1,07,256 1,07,464 -208
10 ग्राम 1,34,070 1,34,330 -260
100 ग्राम 13,40,700 13,43,300 -2,600

18 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता

सोने के अन्य वेरिएंट की बात करें तो 18 कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को इसका भाव 10,058 रुपये प्रति ग्राम रहा, जबकि शुक्रवार को यह 10,079 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इसमें 21 रुपये प्रति ग्राम की कमी आई है।

10 ग्राम के हिसाब से कीमतों में कमी

यदि प्रति 10 ग्राम के आधार पर देखें तो 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,34,070 रुपये रह गई, जो शुक्रवार के 1,34,330 रुपये से 260 रुपये कम है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,22,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 250 रुपये की गिरावट आई है। 18 कैरेट सोना भी कमजोर होकर 1,00,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

 ⁠

पिछले 10 दिनों में दिल्ली में सोने के दाम (रुपये प्रति ग्राम)

दिनांक 24 कैरेट (₹/ग्राम) 22 कैरेट (₹/ग्राम)
13 दिसंबर 2025 13,407 (-26) 12,290 (-25)
12 दिसंबर 2025 13,433 (+343) 12,315 (+315)
11 दिसंबर 2025 13,090 (+44) 12,000 (+40)
10 दिसंबर 2025 13,046 (+87) 11,960 (+80)
09 दिसंबर 2025 12,959 (-98) 11,880 (-90)
08 दिसंबर 2025 13,057 (+27) 11,970 (+25)
07 दिसंबर 2025 13,030 (0) 11,945 (0)
06 दिसंबर 2025 13,030 (-54) 11,945 (-50)
05 दिसंबर 2025 13,084 (+103) 11,995 (+95)
04 दिसंबर 2025 12,981 (-92) 11,900 (-85)

प्रमुख शहरों में सोने के ताजा भाव

देश के बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 13,407 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,290 रुपये और 18 कैरेट 10,058 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में कीमतें थोड़ी अधिक हैं, जहां 24 कैरेट सोना 13,495 रुपये, 22 कैरेट 12,370 रुपये और 18 कैरेट 10,330 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और केरल में 24 कैरेट सोना 13,391 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर बना हुआ है।

चांदी की कीमतों में तेज गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी शनिवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को जहां चांदी का भाव 2,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं शनिवार को यह घटकर 1,98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इस तरह चांदी की कीमत में एक ही दिन में 6,000 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।