Old Pension Scheme को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्रदेश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से होगी लागू

Old Pension Scheme Latest Update :  देशभर में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर चल रही जंग के बीच में सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 07:47 AM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 07:47 AM IST

नई दिल्ली : Old Pension Scheme Latest Update :  देशभर में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर चल रही जंग के बीच में सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। कई राज्य सरकारों नें अपने राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू कर दिया है। अब ओल्ड पेंशन को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। हिमाचल सरकार ने भी देश भर में 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला ले लिया है यानी अब से राज्य सभी लोगों को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लू चलने की जताई संभावना 

1.36 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

Old Pension Scheme Latest Update : हिमाचल प्रदेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरानी पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2023 से बहाल किया जा रहा है। इससे राज्य सरकार के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्य सचिव ने दी जानकारी

राज्य के मुख्य सचिव ने ओपीएस (ops) लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों का अंशदान (नियोक्ता और कर्मचारी का अंश) क अप्रैल, 2023 से रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सैकड़ों हीरोइन आई और गई लेकिन कोई नहीं तोड़ पाया दिग्गज अभिनेत्री ‘ललिता पवार’ का ये रिकॉर्ड… 

चुनाव के वादों में शामिल था OPS का मुद्दा

Old Pension Scheme Latest Update : ओल्ड पेंशन की बहाली 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रमुख वादों में शामिल थी और इस संबंध में 13 जनवरी, 2023 को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में फैसला किया गया था।

क्या हैं पुरानी पेंशन योजना के फायदे

पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है। इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है। जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है।

यह भी पढ़ें : CG Corona Update : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में सामने आए संक्रमितों का आंकड़ा देख आप भी हो जाएंगे हैरान, स्वास्थ्य विभाग ने कही ये बात  

कई राज्यों में लागू हो चुकी है OPS

Old Pension Scheme Latest Update : पुरानी पेंशन योजना लागू करनेवाले राज्यों में राजस्थान सबसे पहले नंबर पर है। इसके बाद में राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें