2000 रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कही ये बात

Big update regarding Rs 2000 note : अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी जानकारी दे दी है।

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 09:58 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 09:58 PM IST

नई दिल्ली : Big update regarding Rs 2000 note : अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी जानकारी दे दी है। नोटबंदी के करीब 6 साल के बाद में केंद्र सरकार की तरफ से करेंसी नोट को लेकर इस तरह का अपडेट आया है। इन दिनों हर तरफ 2000 रुपये के नोट की चर्चा देखने को मिल रही है। पिछले कुछ सालों में यह नोट काफी कम हो गए हैं। क्या बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 रुपये के नोटों को लेकर कोई आदेश दिया गया है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर होगी हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल, भरोसे पर अटल नहीं प्रदेश सरकार, जानें पूरा मामला

संसद में उठा 2 हजार के नोट का मुद्दा

Big update regarding Rs 2000 note : बता दें इन दिनों देखा जा रहा है कि बैंकों के एटीएम से अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोट ज्यादा निकल रहे हैं। क्या सरकार 2000 रुपये के नोटों को बाजार से हटाने का प्लान बना रही है। इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है। लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए हैं, जिसका उत्तर खुद वित्त मंत्री ने दिया है।

यह भी पढ़ें : फर्जी जाति प्रमाण पत्र से जीता जनपद सदस्य का चुनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार… 

वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी

Big update regarding Rs 2000 note :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा करते हुए बताया है कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ था। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है। यह खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग को नोट को कब डालना है। इसके साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें