बिड़ला कॉरपोरेशन का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये

बिड़ला कॉरपोरेशन का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये

बिड़ला कॉरपोरेशन का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 23, 2021 3:34 pm IST

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 82.1 प्रतिशत बढ़कर 148.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री बढ़ने और लागत को तर्कसंगत करने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सीमेंट कंपनी ने 81.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,776 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी की बिक्री 3.2 प्रतिशत बढ़कर 35.5 लाख टन पर पहुंच गई।

 ⁠

तिमाही के दौरान कंपनी का क्षमता इस्तेमाल बढ़कर 92 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 88 प्रतिशत था।

कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका क्षमता इस्तेमाल उद्योग में सबसे ऊंचा रहा।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में