बिरलासॉफ्ट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 137.5 करोड़ रुपये पर

बिरलासॉफ्ट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 137.5 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 03:38 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पुणे स्थित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता कंपनी बिरलासॉफ्ट का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 137.5 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले साल समान अवधि में 120 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

बिरलासॉफ्ट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में उसका राजस्व 1,263 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल समान अवधि की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। उस समय कंपनी का राजस्व 1,154 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के शुद्ध लाभ में तिमाही आधार में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। पिछली (जनवरी-मार्च) तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 112 करोड़ रुपये था।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अंगन गुहा ने कहा, ‘‘ मैं इस बात से खुश हूं कि हमारा तिमाही राजस्व पहली बार 15 करोड़ डॉलर को पार कर गया है, जो वित्त वर्ष-2023-24 की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 15.36 करोड़ डॉलर हो गया है। ’’

भाषा निहारिका अजय

अजय