योग उपकरणों के लिए गुणवत्ता मानक तैयार कर रहा है बीआईएस

योग उपकरणों के लिए गुणवत्ता मानक तैयार कर रहा है बीआईएस

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 07:25 PM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 07:25 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) दुनियाभर में योग की बढ़ती लोकप्रियता के बीच भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मंगलवार को कहा कि वह आयुष मंत्रालय के अनुरोध पर योग उपकरणों और कुछ पारंपरिक आयुर्वेदिक दवाओं के लिए गुणवत्ता मानक तैयार कर रहा है।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्यूरो ने पहले ही योग शब्दावली, योग चटाई और योग केंद्र पर मानक तैयार कर लिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जल नेति क्रिया के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले योग उपकरणों के साथ-साथ कुछ पारंपरिक आयुर्वेदिक दवाओं पर भी काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि चिन्हित 34 में से 17 जड़ी-बूटियों के मानक पहले ही प्रकाशित किए जा चुके हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय