नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) का अप्रैल-दिसंबर 2025 के दौरान ऋण वितरण 44 प्रतिशत बढ़कर 24,903 करोड़ रुपये रहा।
इरेडा ने अप्रैल-दिसंबर 2024 में 17,236 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया था।
कंपनी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में स्वीकृत ऋण राशि 40,100 करोड़ रुपये रही जो एक वर्ष पहले के 31,087 करोड़ रुपये की तुलना में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
ऋण पुस्तिका 31 दिसंबर 2025 तक 87,975 करोड़ रुपये रही जो 31 दिसंबर 2024 के 68,960 करोड़ रुपये की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।
इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ दिसंबर 2025 तक का मजबूत प्रदर्शन इरेडा की वित्तपोषण क्षमताओं में बढ़ते विश्वास और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर गति को दर्शाता है। हमारे बढ़ते ऋण खंड से भारत के हरित ऊर्जा विकास को सक्षम बनाने में इरेडा की महत्वपूर्ण भूमिका नजर आती है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका