ब्लैकस्टोन ने कोलकाता में साउथ सिटी मॉल को 3,250 करोड़ रुपये में खरीदा

ब्लैकस्टोन ने कोलकाता में साउथ सिटी मॉल को 3,250 करोड़ रुपये में खरीदा

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 04:27 PM IST

मुंबई, 17 जून (भाषा) वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन ने कोलकाता में साउथ सिटी मॉल को 3,250 करोड़ रुपये में खरीदा है।

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ब्लैकस्टोन ने 3,250 करोड़ रुपये में इस प्रमुख संपत्ति का अधिग्रहण किया है। इस सौदे में एनारॉक सलाहकार कंपनी थी।

साउथ सिटी मॉल 10 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है और यह संपत्ति 1800 करोड़ रुपये से अधिक का औसत वार्षिक कारोबार करती है।

ब्लैकस्टोन के भारत में रियल एस्टेट अधिग्रहण प्रमुख आशीष मोहता ने कहा, ”हम भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और इस प्रतिष्ठित संपत्ति में निवेश करने के लिए रोमांचित हैं। साउथ सिटी मॉल एक ऐसी जगह है, जहां समुदाय के लोग एक साथ आते हैं… यह कोलकाता में खरीदारी, भोजन, अवकाश और मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन गंतव्य है।”

मर्लिन ग्रुप के चेयरमैन और साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स के निदेशक सुशील मोहता ने कहा, ”साउथ सिटी मॉल वास्तव में दक्षिण कोलकाता के सबसे प्रतिष्ठित और मांग वाले क्षेत्रों में से एक है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण