चतरा, 29 दिसंबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में एक आंतरिक झड़प में एक माओवादी गुट के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात कुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेंद्रा गांव में घटी, जब प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी।
चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘अपने बीच कुछ मुद्दों को लेकर हुए आंतरिक संघर्ष में दो नक्सली मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।’
उन्होंने बताया कि 30 आपराधिक मामलों में वांछित देवेंद्र गंजू (40) और चूडामन गंजू (35) की हत्या कर दी गई, जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक मामले में आरोपी श्याम भोक्ता (30) और उनके बहनोई ब्रह्मदेव भोक्ता (25), उर्फ गोपाल, गोली लगने से घायल हो गए।
एसपी ने बताया कि दोनों घायलों को राजेंद्र आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए भेजा गया है और वे खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।
भाषा तान्या मनीषा
मनीषा