ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आईपीओ के लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय

ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आईपीओ के लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 01:45 PM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 01:45 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर कर मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए इसे 23 अक्टूबर को खोला जाएगा।

ब्लू जेट हेल्थकेयर के अनुसार, यह निर्गम प्रवर्तकों अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा तथा शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा।

आईपीओ के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

मुंबई स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर नवोन्मेषी दवा कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक दवा कंपनियों के लिए विशिष्ट उत्पाद पेश करती है। पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका