अमिताभ बच्चन से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक इन सभी का हट गया ब्लू टिक, जानें क्या है कारण

अमिताभ बच्चन से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक इन सभी का हट गया ब्लू टिक! Blue tick removed from Amitabh Bachchan Rahul Gandhi

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 04:12 PM IST

नयी दिल्ली: Blue tick removed from Amitabh Bachchan Rahul Gandhi अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य भारतीय हस्तियों के ट्विटर खाते से ‘ब्लू टिक’ हट गया है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर खाते को सत्यापित करने वाले प्रतिष्ठित ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए 650 रुपये प्रति महीने सदस्यता शुल्क का प्रावधान किया है। इसका भुगतान नहीं करने वालों के खातों से यह निशान हटाया जा रहा है। ट्विटर ने बृहस्पतिवार को हजारों हस्तियों, राजनेताओं और पत्रकारों के खाते से सत्यापन चिन्ह को हटाना शुरू कर दिया।

Read More: पिछड़े वर्ग की महिलाओं को विदेश में नौकरी दिलाएगी राज्य सरकार, जानें किसे मिलेगा मौका, आदेश जारी 

Blue tick removed from Amitabh Bachchan Rahul Gandhi ‘ब्लू टिक’ को रसूख का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने सत्यापन के लिए वेब पर 650 रुपये और मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपये का मासिक शुल्क लेने का फैसला किया। सोशल मीडिया मंच सालाना 6,800 रुपये का रियायती पैकेज भी दे रहा है। मस्क ने पहले कहा था कि जो लोग भुगतान नहीं करेंगे, उनका निशान चला जाएगा।

Read More: राजधानी में बदला गया स्कूलों का समय, कोरोना संक्रमण के बीच इस वजह से लिया फैसला 

जिन लोगों के खातों में अब ‘ब्लू टिक’ नहीं है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी अपने सत्यापन निशान खो दिए हैं।

Read More: पिछड़े वर्ग की महिलाओं को विदेश में नौकरी दिलाएगी राज्य सरकार, जानें किसे मिलेगा मौका, आदेश जारी 

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ‘ब्लू टिक’ खो दिया। उनके ट्विटर पर 3.86 करोड़ फॉलोअर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के ट्विटर हैंडल पर ‘विट्रिफाइड’ निशान दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर के ‘ब्लू टिक’ को भी हटा दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक