Twitter पर आसानी से मिलेगा Blue Tick, नहीं लगेगा कोई चार्ज! बस करना होगा ये काम
Twitter पर आसानी से मिलेगा Blue Tick, नहीं लगेगा कोई चार्ज! बस करना होगा ये काम! Blue Tick will be available on Twitter
blue tick in Twitter
नईदिल्ली। Blue Tick will be available on Twitter इन दिनों ट्विटर को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। सबसे ज्यादा ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट चार्ज के बारे में बात हो रही है। इसी बीच ट्विटर ने एक सर्विस लॉन्च किया जिससे आप कुछ पैसे देकर अकाउंट को वेरिफाई करा सकते है। अब दोबारा कंपनी नए प्लान के साथ इस फीचर को लॉन्च करने वाली है।
Blue Tick will be available on Twitter हालांकि, इसके सब्सक्राइबर्स के लिए क्या क्राइटेरिया है यह अभी क्लियर नहीं किया गया है। फिलहाल इस फीचर्स का लाभ सिर्फ iOS डिवाइस यूज करने वाले लोग ही उठा पाएंगे यानी जो लोग आईफोन या आईपैड यूज करते हैं।
यहा देखें ब्लू टिक के लिए सब्सक्राइब करने के सबसे सिंपल स्टेप्स:
स्टेप 1. Twitter App ओपन करें। (ध्यान रहे कि ये ट्रिक ऐप के लेटेस्ट वर्जन में काम करेगी।)
स्टेप 2. ऐप ओप करने के बाद ‘Profile Picture’ पर टैप करें।
स्टेप 3. इसके बाद ‘Twitter Blue’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4. इसके बाद ‘Subscribe’ बटन पर टैब करें।

Facebook



