बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ब्रिटेन से आयातित मिनी कूपर एस पर मूल्य संरक्षण की पेशकश की

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ब्रिटेन से आयातित मिनी कूपर एस पर मूल्य संरक्षण की पेशकश की

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 01:46 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) लक्जरी वाहन समूह बीएमडब्ल्यू भारतीय ग्राहकों को ब्रिटेन में अपने ऑक्सफोर्ड संयंत्र में बनी मिनी 3-डोर कूपर एस मॉडल खरीदने के लिए एक मूल्य संरक्षण आश्वासन कार्यक्रम की पेशकश कर रहा है।

इसके चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया निकट भविष्य में मिनी 3-डोर कूपर एस मॉडल पर मूल्य में किसी की तरह की कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगा। यह सीमित अवधि के तहत अगले 180 दिन तक खरीदे जाने वाले वाहनों (कार) पर लागू होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि भारत-ब्रिटेन एफटीए समझौते की बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है… केवल विवरण का इंतजार है। इसने मिनी 3-डोर कूपर एस मॉडल खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के मन में अनिश्चितता उत्पन्न कर दी है। यह कार पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।

विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘ हमें ग्राहकों से फोन आ रहे हैं कि इसका क्या प्रभाव होगा, क्योंकि मिनी 3-डोर कूपर एस ब्रिटेन से आ रही है? वे पूछते हैं कि क्या उन्हें अभी इसे खरीदना चाहिए या नहीं ?’’

इस अनिश्चितता को दूर करने के लिए उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने ग्राहकों से कह रहे हैं कि यदि अगले छह महीनों में कुछ होता है तो हम आपकी कीमतों में इसका समायोजन करेंगे।’’

प्रस्ताव के तहत, यदि इस अवधि में कीमत कम हो जाती है तो संबंधित डीलरशिप ग्राहक को ‘नेट इनवॉयस मूल्य’ और ‘नई एक्स-शोरूम’ कीमत के अंतर की राशि वापस कर दी जाएगी।

पावाह ने कहा कि इससे ग्राहकों को तुरंत खरीदारी का निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

इस महीने की शुरुआत में संपन्न हुए भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत दोनों पक्षों की निर्धारित सीमा के तहत मोटर वाहन आयात पर शुल्क 100 प्रतिशत से 10 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर शुल्क छूट निर्धारित सीमा केवल कुछ हजार इकाइयों तक ही सीमित है।

मिनी 3-डोर कूपर एस मॉडल वर्तमान में 44.9 लाख रुपये से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में आयात किया जाता है। इस पर 70 प्रतिशत का मूल सीमा शुल्क लगता है।

हालांकि, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि नए मिनी परिवार का दूसरा मॉडल ‘ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन’ इस ऑफर के तहत नहीं आता है। यह भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में उपलब्ध है और इसका उत्पादन जर्मनी में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट लीपज़िग में किया जाता है। इस मॉडल की कीमत 54.9 लाख रुपये है।

हालांकि, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि नया मॉडल ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन इस ‘ऑफर’ के अंतर्गत नहीं आता है। यह भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में उपलब्ध है और इसका उत्पादन जर्मनी में बीएमडब्ल्यू ग्रुप संयंत्र लीपज़िग में किया जाता है। इस मॉडल की कीमत 54.9 लाख रुपये है।

मिनी श्रृंखला ने भारत में 2025 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में 150 इकाइयों और 2024 में 709 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)