(BMW Industries Ltd Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
BMW Industries Ltd Share: आज 5 मई, सोमवार को BMW Industries Limited के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण यह था कि कंपनी को टाटा स्टील लिमिटेड से एक मेगा ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल वैल्यू 1764 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप 1244 करोड़ रुपये से भी 40% ज्यादा है, जिससे निवेशकों में बड़ा उत्साह देखने को मिला है।
इस बड़ी खबर के बाद BMW Industries के शेयरों में 17.04% की तेजी आई है और शेयर 55.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद मूल्य 46.07 रुपये था। इस बढ़ोतरी से कंपनी ने 2025 में अब तक हुए लगभग सभी नुकसान की भरपाई कर ली है। हालांकि, यह अभी भी अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 79.05 रुपये से नीचे है।
टाटा स्टील से मिले इस ऑर्डर में BMW Industries Limited की जमशेदपुर यूनिट में कॉइल्स का प्रोसेसिंग और ट्रांसफर शामिल है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर 31 मार्च 2029 तक पूरा किया जाएगा और यह अवधि कंपनी की आय में बड़ा योगदान देगी। BMW Industries ट्यूबलर पोल, ट्रांसमिशन टावर और बुनियादी ढांचा सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है।
BMW Industries Limited कोलकाता की कंपनी है और इसके पास न तो कोई म्यूचुअल फंड निवेश है और न ही कोई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI)। मार्च तिमाही तक लगभग 52,000 छोटे निवेशकों के पास कंपनी में 13.63% हिस्सेदारी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।