जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने अक्षय, तापीय ऊर्जा व्यवसायों के पुनर्गठन को मंजूरी दी |

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने अक्षय, तापीय ऊर्जा व्यवसायों के पुनर्गठन को मंजूरी दी

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने अक्षय, तापीय ऊर्जा व्यवसायों के पुनर्गठन को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 25, 2021/6:53 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने कंपनी के नवीकरणीय और तापीय ऊर्जा व्यवसायों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बयान में कहा कि इस पुनर्गठन के बाद सभी मौजूदा और आगामी अक्षय ऊर्जा व्यवसायों को जेएसडब्ल्यू एनर्जी नियो लिमिटेड के तहत रखा जाएगा, जो अनुषंगी कंपनी के रूप में कारोबार करेगी।

कंपनी के अनुसार यह कदम निदेशक मंडल द्वारा 30 जुलाई, 2021 को अक्षय और तापीय ऊर्जा व्यवसायों के पुनर्गठन के मूल्यांकन को मंजूरी देने के के क्रम में लिया गया है।

इस कदम से कंपनी को अपने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)