बीओआई के शेयरधारकों ने 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी
बीओआई के शेयरधारकों ने 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने शनिवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने विभिन्न तरीकों से 2,500 करोड़ रुपये की नयी इक्विटी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बीओआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 15 जुलाई को हुई बैंक की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह निर्णय लिया गया।
बैंक ने कहा कि शेयरधारकों ने सार्वजनिक निर्गम, राइट निर्गम, तरजीही निर्गम, क्यूआईपी या निजी नियोजन के जरिए शेयर प्रीमियम सहित 2,500 करोड़ रुपये की नयी इक्विटी पूंजी जुटाने के एजेंडे को मंजूरी दी।
बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दो रुपये (20 प्रतिशत) प्रति शेयर का लाभांश घोषित करने का फैसला भी किया गया।
भाषा पाण्डेय मानसी
मानसी

Facebook



