book ktm RC 125 by paying just rs 21 thousand

KTM लवर्स के लिए खुशखबरी, सिर्फ 21 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं ये बाइक, जानें कैसे?

KTM लवर्स के लिए खुशखबरी, सिर्फ 21 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं ये बाइक, जानें कैसे?! book ktm RC 125 by paying just rs 21 thousand

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : August 8, 2022/4:07 pm IST

नईदिल्ली। book ktm RC 125 इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को बाइक को छोड़कर स्पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक है। वहीं स्पोर्ट्स बाइक में सबसे प्रीमियम सेगमेंट में से एक केटीएम है। हर कोई इस बाइक को खरीदने का शौक है। लेकिन महंगी होने की वजह से इस बाइक को लोग खरीद नहीं सकते। लेकिन अब इस बाइक को आसानी से आप भी खरीद सकते है।

Read More: लंपी वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट, सरकार ने इन राज्यों की सीमाओं पर लगाया प्रतिबंध 

book ktm RC 125 दरअसल, केटीएम आरसी 125 की शुरुआती कीमत 1,86,861 रुपये है। लेकिन आपको ये बाइक आसानी फाइनेंस में 21,10,33 रुपये में मिल सकती है। अगर आप केटीएम खरीदने का सोच रहे है तो ये यहां जाने उसकी आसान फाइनेंस के बारे में..

Read More: दिग्गज कांग्रेस विधायक ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, 21 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल

स्पोर्ट्स बाइक में से एक केटीएम बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है। इस बाइक को डिजाइन और स्पीड के नाम से काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक को खरीदने लिए आपको बैंक 1,89,333 रुपये का लोन देगा। जिसके बाद आपको 21,000 रुपए न्यूनतम डाउन पेमेंट देना होता है। जिसके बाद महीने के हिसाब से आपको 6,083 रुपए ईएमआई देना होता है।

Read More: भाजपा सांसद पर हमला, माफियाओं ने की ट्रक से कुचलने की कोशिश, खेत में भागकर बचाई जान

केटीएम आरसी 125 पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि के दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9ण्7 प्रतिशत वार्षिक दर से हिसाब से ब्याज लेगा। केटीएम आरसी 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124ण्7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 14ण्95 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये केटीएम आरसी 125 स्पोर्ट्स बाइक 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ।त्।प् द्वारा प्रमाणित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें