बॉश इंडिया ने नीति आयोग को 10 लाख यूरो की चिकित्सा मदद सौंपी | Bosch India hands over 1million euros of medical help to NITI Aayog

बॉश इंडिया ने नीति आयोग को 10 लाख यूरो की चिकित्सा मदद सौंपी

बॉश इंडिया ने नीति आयोग को 10 लाख यूरो की चिकित्सा मदद सौंपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 28, 2021/11:15 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश इंडिया ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद को सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग को 10 लाख यूरो की चिकित्सकीय सामग्री भेंट की है।

बॉश इंडिया ने शुक्रवार को बयान में कहा कि नीति आयोग को 92 वेंटिलेटर, 438 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति मसलन फेस मास्क आदि सौंपे गए हैं।

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ये उपकरण नीति आयोग को आगे वितरण के लिए दिए हैं।

बॉश लि. के प्रबंध निदेशक तथा भारत में बॉश समूह के अध्यक्ष सौमित्र भट्टाचार्य ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये यह सामग्री नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त को सौंपी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)