BPCL निजीकरण के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में रिलायंस शामिल नहीं, कई बड़ी संस्थाएं दौड़ से बाहर

BPCL निजीकरण के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में रिलायंस शामिल नहीं, कई बड़ी संस्थाएं दौड़ से बाहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: November 16, 2020 3:12 pm IST
BPCL निजीकरण के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में रिलायंस शामिल नहीं, कई बड़ी संस्थाएं दौड़ से बाहर

नयी दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) के निजीकरण के लिए सरकार को सोमवार को कई बोलियां प्राप्त हुईं। हालांकि देश की इस दूसरी सबसे बड़ी ईंधन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी अरामको, बीपी और टोटल जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने बोलियां नहीं लगायीं। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट कर कहा कि बीपीसीएल में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद में कई कंपनियों ने रुचि दिखायी है।

Read More: मध्यप्रदेश में आज 597 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 2 मरीजों की मौत, 745 संक्रमित हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा कि अब दूसरे चरण में लेनदेन परामर्शक द्वारा इन बोलियों का आकलन किया जाएगा। पांडे इस बिक्री का प्रबंधन देख रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट किया, ‘‘ बीपीसीएल का रणनीतिक निवेश जारी है। कई कंपनियों के रुचि दिखाने के बाद अब यह दूसरे दौर की प्रक्रिया में हैं।’’ 

Read More: कोरोना टेस्ट करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर नशे में धुत्त लोगों ने किया हमला, पुलिसकर्मी से भी हुई झूमाझटकी

दोनों में किसी ने भी ना तो बोलियों की संख्या बतायी है और ना ही बोली लगाने वालों के नाम। इसके अलावा सोमवार को रुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक बाली लगाने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी अरामको, बीपी और टोटल शमिल नहीं।

Read More; BJP विधायक अजय विश्नोई का बड़ा बयान, कैबिनेट विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन जरूरी, विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष की मांग का भी किया समर्थन