ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 149.88 करोड़ रुपये पर
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 149.88 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 149.88 करोड़ रुपये रहा है।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 83.72 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,332.86 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,113.44 करोड़ रुपये थी।
वर्ष 1986 में स्थापित, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज देश की अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। यह आवासीय परियोजनाओं, कार्यालय परिसरों और शॉपिंग मॉल का निर्माण करती है।
कंपनी होटल और शिक्षा क्षेत्र में भी कार्यरत है।
ब्रिगेड ग्रुप की उपस्थिति बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और गिफ्ट सिटी में है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



