ब्रिटेन के ब्रेक्जिट के बाद तय व्यापार नियमों को बदलने की मांग से ईयू के साथ संबंधों में और खटास

ब्रिटेन के ब्रेक्जिट के बाद तय व्यापार नियमों को बदलने की मांग से ईयू के साथ संबंधों में और खटास

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

लंदन, 21 जुलाई (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ तय किए गए व्यापार नियम ‘जारी नहीं रह सकते’ और उनमें अहम बदलाव करने की जरूरत है।

इसके साथ पहले से ही तनावपूर्ण ब्रिटेन-यूरोपीय संघ के संबंधों में और खटास आ गयी है।

ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि कानूनी रूप से बाध्यकारी ब्रेक्जिट समझौते को एकतरफा रूप से निलंबित करने के लिए ब्रिटेन को उचित ठहराया जाएगा, लेकिन वह अब तक ऐसा फैसला लेने से बचता रहा है।

ब्रिटेन ने 2020 के अंत में यूरोपीय संघ के साथ अपने आर्थिक जुड़ाव को त्याग दिया है और तब से उत्तरी आयरलैंड के लिए व्यापार व्यवस्था को लेकर दोनों के संबंधों में खटास आ गई है। उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन का एकमात्र हिस्सा है जो ईयू में शामिल देशों के साथ जमीनी सीमा साझा करता है।

एपी प्रणव अजय

अजय