देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 100 करोड़ के पार
देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 100 करोड़ के पार
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर 2025 में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अक्टूबर 2025 में भारत में कुल 99.98 करोड़ ब्रॉडबैंड उपभोक्ता थे। इनमें से 95.49 करोड़ उपभोक्ता ‘वायरलेस नेटवर्क’ से जुड़े थे, जबकि 4.48 करोड़ उपभोक्ता ‘फिक्स्ड लाइन कनेक्शन’ का उपयोग कर रहे थे।
वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन वह होता है, जिसमें इंटरनेट सेवा मोबाइल नेटवर्क या रेडियो तरंगों के माध्यम से दी जाती है। इसमें मोबाइल फोन, डोंगल, हॉटस्पॉट और सिम आधारित इंटरनेट सेवाएं शामिल होती हैं। इसके लिए किसी तार या केबल की आवश्यकता नहीं होती।
फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन वह होता है, जिसमें इंटरनेट सेवा केबल या फाइबर तार के माध्यम से घर या कार्यालय तक पहुंचाई जाती है।
ट्राई ने बयान में कहा कि नवंबर 2025 के दौरान भारत में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब यानी 100 करोड़ से अधिक हो गई।
अक्टूबर में जियो ब्रॉडबैंड बाजार में सबसे आगे रहा। उसके पास 49.49 करोड़ वायरलेस और 1.34 करोड़ फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड उपभोक्ता थे। इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा, जिसके पास 30.26 करोड़ वायरलेस और 99.1 लाख फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड उपभोक्ता थे।
ट्राई के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या छह गुना से अधिक बढ़ी है।
नवंबर 2015 के अंत में देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 13.15 करोड़ थी, जो नवंबर 2025 के अंत तक बढ़कर 100.37 करोड़ हो गई।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



