BSNL ने लॉन्च किया 39 ₹ का अनलिमिटेड कालिंग प्लान, जानें क्या है खास…

BSNL ने लॉन्च किया 39 ₹ का अनलिमिटेड कालिंग प्लान, जानें क्या है खास...

  •  
  • Publish Date - May 10, 2018 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नई दिल्ली। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अब BSNL ने भी तैयारी कर ली है। जीयो के धमाके के बाद BSNL ने भी टेलीकॉम बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए 39 रुपये का  कॉलिंग प्लान लॉन्च किया है।  39 रुपये का ये प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कालिंग प्लान है। बाते दें कि ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को ये प्लान 10 दिन  वैलिडिटी के साथ दिया जायेगा। लेकिन दिल्ली या मुंबई में इस अनलिमिटेड प्लान की सेवा लागू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- राज्य में अपने ही ब्रांड की शराब बेचने पर घिरी सरकार, हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

BSNL भी फाइबर ब्राडबैंड सेवा के माध्यम से जीयो को शिकस्त देने की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले BSNL ने ब्राडबैंड से जुड़े नए ऑफर भी उपभोक्ताओं के लिए पेश किए थे।

वेब डेस्क, IBC24