unlimited data plan
नई दिल्लीः bsnl recharge plan : देश में इन दिनों विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धाओं का दौर चल रहा है। जियो, एयरटेल समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए तमाम तरह के आफर्स लेकर आ रहे है। अब इस प्रतिस्पर्धा ने देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी शामिल हो रही है। जियो की तरह ही बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए साल भर की वैलिडिटी वाली प्लान लेकर आई है।
bsnl recharge plan कोरोना महामारी और वर्क फ्रॉम होम के चलते बीएसएनएल ने कई ऐसे प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अगर आप लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो शायद अब आपकी तलाश खत्म हो सकती है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान पेश करता है, जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ डेटा भी दिया जाता है।
बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 600 जीबी डेटा के साथ आता है। इस डेटा का इस्तेमाल यूजर साल भर कर सकता है। इस डेटा में डेली यूज की लिमिट भी नहीं है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर को रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं, जिसे 1 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।