पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत

पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत

पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 7, 2021 12:24 pm IST

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में यात्री परिवहन वाहनों के लिये पथ कर से छूट और स्टांप ड्यूटी पर राहत समेत अन्य प्रस्ताव किये गये हैं।

बजट पेश करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार ने मोटर वाहन कर पर एकबारगी छूट देने का निर्णय किया है। यह छूट एक जुलाई, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के लिये होगी।

चटर्जी ने फरवरी में विधानसभा में लेखानुदान पेश किया था।

 ⁠

सरकार ने संपत्ति पंजीकरण के लिये स्टांप ड्यूटी में दो प्रतिशत की कमी के साथ सर्किल दर

(जमीन की सरकारी दर) में 10 प्रतिशत कमी का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री अमित मित्रा के अस्वस्थ होने की वजह से चटर्जी ने बजट पेश किया।

तीस जून को शुरू की गई छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में उन्होंने कहा कि ब्याज सहायता के तहत इस पर चार प्रतिशत ब्याज लगेगा, शेष सरकार वहन करेगी।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में