सोना 290 रुपए फिसला, चांदी 715 रुपए गिरी, जानिए कीमत

सोना 290 रुपए फिसला, चांदी 715 रुपए गिरी, जानिए कीमत

सोना 290 रुपए फिसला, चांदी 715 रुपए गिरी, जानिए कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: August 16, 2018 12:00 pm IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख बने रहने और फिर लोकल ज्वेलरी निर्माताओं की ओर से डिमांड कम होने के चलते गुरुवार को सोने की कीमत में 290 रुपए की गिरावट आई। सोना अब 30,340 रुपए प्रति दस ग्राम पर हैवहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी भी 715 रुपए गिरी। चांदी की कीमत 715 रुपए गिरकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई।

कारोबारियों के मुताबिक डॉलर में आई मजबूती के चलते ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट आई। इसी का नतीजा है कि सोना 19 महीने के निम्न स्तर पर आ गया हैग्लोबल मार्के को देखें तो न्यूयॉर्क में सोना 1.59% गिरकर 1,174.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 4.16% गिरकर 14.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

 ⁠

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर इस मदरसे में मौलवी ने नहीं होने दिया राष्ट्रगान, 3 गिरफ्तार

उनका यह भी कहना है कि कीमती धातुओं की कीमतों की ये स्थिति कुछ दिन ऐसी ही बनी रह सकती है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में