सोना लुढ़का, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

सोना लुढ़का, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

सोना लुढ़का, चांदी स्थिर, जानिए कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 11, 2018 10:34 am IST

नई दिल्ली। ज्वेलरी मेन्युफेक्चर्स की ओर से कमजोर मांग के कारण मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत में 100 रुपए की कमी आई। सोना अब 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया  है। जबकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मेन्युफेक्चर्स की हल्की मांग के चलते चांदी 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर है।

कारोबारी जानकारों के मुताबिक ज्वेलरी मेन्युफेक्चर्स और चिल्हर दुकानदारों की ओर से मांग घटने से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई। हालांकि वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के चलते यह गिरावट सीमित रही।

 ⁠

यह भी पढ़ें : टॉयलेट एक प्रेम कथा की तर्ज पर दुल्हन ने छोड़ा पति का घर

वैश्विक बाजारों की बात करें तो सिंगापुर में सोना 0.07 फीसदी चढ़कर 1,196.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि चांदी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.20 डॉलर प्रति औंस रही।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में