खाद्य तेलों के दाम में बंपर गिरावट, इतने रुपए तक हो गए सस्ते 

खाद्य तेलों के दाम में बंपर गिरावट, इतने रुपए तक हो गए सस्ते : Bumper fall in Price of edible oils, become cheap up to Rs 10

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 03:52 PM IST

edible oil price today

नई दिल्लीः Bumper fall in Price of edible oils खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में दुग्ध उत्पादों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है। उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है।

Read More :cg job recruitment for 8th 10th pass महिला स्वास्थ्यकर्ता के पद पर निकली बंपर भर्ती, 8वीं-10वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

Bumper fall in Price of edible oils मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘‘धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है।’’ इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे।

Read More : केंद्र सरकार ने दालों पर बढ़ाया MSP, किसानों को मिलेगा अच्छा फायदा, केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया ये बयान

दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है। इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी। इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा।