बर्गर किंग इंडिया का शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 131 प्रतिशत उछाल के साथ बंद

Ads

बर्गर किंग इंडिया का शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 131 प्रतिशत उछाल के साथ बंद

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग इंडिया का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के पहले दिन यह 60 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 131 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

कंपनी का शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य से 92.25 प्रतिशत अधिक 115.35 रुपये पर खुला। बाद में 130.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 138.40 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 125 प्रतिशत की बढ़त के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में यह शेयर 87.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.50 पर खुला था।

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,282.10 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई पर कंपनी के 191.55 लाख और एनएसई पर 18.67 करोड़ से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ।

बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना अभिदान मिला था और 810 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी इस समय भारत में 268 रेस्त्रां स्टोर का संचालन करती है। इनमें से आठ फ्रेंचाइजी हैं, जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर स्थित हैं। बाकी कंपनी खुद चलाती है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर