भारत और अन्य देशों के बीच सेतु बनें सीए: गोयल
भारत और अन्य देशों के बीच सेतु बनें सीए: गोयल
सेन फ्रांसिस्को, छह सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से कहा कि वे ‘ब्रांड इंडिया’ के प्रतिनिधि के तौर पर काम करें और निवेशों को भारत की ओर आकर्षित करने में मदद करें।
गोयल ने यहां सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले 30 वर्ष में 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
अभी भारत की अर्थव्यवस्था 3300 अरब डॉलर की है।
विदेशों में रह रहे भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से गोयल ने कहा कि वे भारत में आने वाले निवेश को बढ़ाने में मदद देकर देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भारत में अपार निवेश अवसरों की जानकारी दे सकते हैं। आप भारत और अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के अन्य हिस्सों के बीच सेतु बन सकते हैं।’’
गोयल ने कहा, ‘‘आप ‘ब्रांड इंडिया’ के ‘ब्रांड एम्बसेडर’ बन सकते हैं।’’ उद्योग मंत्री ने सीए से कहा कि वे ‘भारत में निर्मित उत्पादों’ का उपयोग करें, इस तरह उत्पादों की विविधता और उस विरासत मूल्य का भी प्रदर्शन करें जिसकी कि भारत पेशकश करता है।
उन्होंने आईसीएआई के सदस्यों से कहा कि वे हर अवसर और त्योहार पर भेंट देने के लिए भारत निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें।
भाषा
मानसी
मानसी

Facebook



