केनरा बैंक ने एस के मजुमदार को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

केनरा बैंक ने एस के मजुमदार को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) केनरा बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने एसके मजुमदार को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

सरकारी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘बैंक के महाप्रबंधक एक के मजुमदार को 31 मई, 2021 से तत्काल प्रभाव से बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह मुख्य महाप्रबंधक वी रामचंद्र की जगह लेंगे।’

मजुमदार (52) के पास एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट की योग्यता है। उन्होंने 21 साल से ज्यादा समय से बैंकिंग क्षेत्र में अलग-अलग क्षमताओं और विभागों में काम किया है।

केनरा बैंक ने बताया कि वह जनवरी 2000 से उनके साथ है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर