केनरा बैंक ने सरकार को दिया 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश

केनरा बैंक ने सरकार को दिया 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। यहां एक कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के सत्यनारायण राजू ने लाभांश का चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। उनके साथ बैंक के कार्यकारी निदेशक- हरदीप सिंह अहलूवारिया, भावेंद्र कुमार और एस के मजूमदार भी थे। केनरा बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर चार रुपये प्रति इक्विटी लाभांश की घोषणा की है.

पिछले वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 16.99 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में14,554 करोड़ रुपये था। लाभांश भुगतान, केनरा बैंक के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बहुलांश शेयरधारक भारत सरकार सहित सभी संबंधित पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को बताता है। भाषा अनुराग पाण्डेयपाण्डेय