नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बासेल-तीन अनुपालन वाले टियर-टू बॉन्ड के जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव कर रहा है।
केनरा बैंक ने बयान में कहा कि बॉन्ड की अवधि 10 साल की होगी और इसमें पांच साल का ‘कॉल ऑप्शन’ होगा।
बैंक के निदेशक मंडल ने वर्ष 2024-25 के दौरान 4,000 करोड़ रुपये के बासेल-तीन अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर-वन बॉन्ड और 4,500 करोड़ रुपये के टियर-टू बॉन्ड के जरिये पूंजी जुटाने को मंजूरी दी थी।
इसमें से बैंक ने अगस्त, 2024 में 3,000 करोड़ रुपये के टियर-वन बॉन्ड से पहले ही जुटा लिए थे।
भाष राजेश राजेश अजय
अजय