टीवीएस ऑटोमोबाइल की डिजिटल इकाई में 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी कैस्ट्रॉल इंडिया

टीवीएस ऑटोमोबाइल की डिजिटल इकाई में 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी कैस्ट्रॉल इंडिया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) वाहनों के लिये ‘इंजन ऑयल’ बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस की डिजिटल अनुषंगी ‘की मोबिलिटी सॉल्यूशंस’ में 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 487.5 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है और सौदा पूरी तरह नकद में किया जाएगा।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस रणनीतिक निवेश के साथ सीआईएल का लक्ष्य इंटरनल कंबस्शन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों के लिए सेवा और रखरखाव में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सीआईएल 487.5 करोड़ रुपये तक के नियोजित निवेश के साथ मोबिलिटी सॉल्यूशंस में 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।’’

भाषा जतिन रमण

रमण