सीबीआईसी ने फर्जी जीएसटी नोटिसों को लेकर किया आगाह
सीबीआईसी ने फर्जी जीएसटी नोटिसों को लेकर किया आगाह
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को कंपनियों को भेजे जा रहे फर्जी जीएसटी नोटिसों के प्रति आगाह किया और करदाताओं से ऐसे धोखाधड़ी के मामलों के बारे में तुरंत सूचना देने को कहा है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की शिकायत का जवाब देते हुए सीबीआईसी ने यह स्पष्टीकरण दिया। उस उपयोगकर्ता ने एक कथित जीएसटी अधिकारी की कॉल आने की शिकायत की थी।
सीबीआईसी ने कहा कि जालसाज आधिकारिक जीएसटी दस्तावेजों की नकल करते हुए फर्जी समन भेज रहे हैं। इन्हें असली दिखाने के लिए वे केंद्रीय जीएसटी के लोगो और फर्जी डीआईएन नंबरों का उपयोग कर रहे हैं।
सीबीआईसी ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे विभाग की ओर से मिलने वाले हर संचार या पत्र में दर्ज ‘दस्तावेज पहचान संख्या’ यानी डीआईएन को सीबीआईसी पोर्टल पर जाकर अवश्य सत्यापित करें।
बोर्ड ने कहा कि अगर नोटिस असली होगा, तो इसकी पुष्टि हो जाएगी और यदि ऐसा नहीं होता है, तो इसकी तुरंत सूचना दें।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook


