सीसीआई ने गोवा में जुआरी एग्रो केमिकल्स संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी दी | CCI approves acquisition of Gambler Agro Chemicals plant in Goa

सीसीआई ने गोवा में जुआरी एग्रो केमिकल्स संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी दी

सीसीआई ने गोवा में जुआरी एग्रो केमिकल्स संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 25, 2021/3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) उचित व्यापार व्यवहार नियामक सीसीआई ने शुक्रवार को पारादीप फॉस्फेट्स द्वारा जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड के जुआरीनगर संयंत्र के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

नियामक के पास दायर एक संयोजन नोटिस के अनुसार, प्रस्तावित लेनदेन के परिणामस्वरूप, पारादीप फॉस्फेट्स ‘‘गोवा संयंत्र में जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड द्वारा वर्तमान में किए गए यूरिया और गैर-यूरिया उर्वरक उत्पादों के विकास और विनिर्माण के व्यवसाय का अधिग्रहण करेगा। यह अधिग्रहण मौजूदा परिचालन में ही एकमुश्त बिक्री आधार पर किया जायेगा।’’

पारादीप फॉस्फेट गैर-यूरिया उर्वरकों – डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपीके उर्वरकों के विनिर्माण और बिक्री के काम में है।

इसके अलावा, जुआरी एग्रो केमिकल्स भारत में उर्वरकों का विकास और विनिर्माण करती है। इसकी जुआरीनगर, गोवा (लक्षित व्यवसाय सहित) में विनिर्माण केन्द्र हैं जहां यह यूरिया और गैर-यूरिया उर्वरकों का उत्पादन करती है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयोग, पारादीप फॉस्फेट द्वारा जुआरी एग्रो केमिकल्स के जुआरीनगर संयंत्र के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी देता है।’’

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)