सिएट के प्रबंध निदेशक अर्नब बनर्जी एटीएमए के चेयरमैन बने |

सिएट के प्रबंध निदेशक अर्नब बनर्जी एटीएमए के चेयरमैन बने

सिएट के प्रबंध निदेशक अर्नब बनर्जी एटीएमए के चेयरमैन बने

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 05:25 PM IST, Published Date : March 29, 2024/5:25 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी को ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) का नया चेयरमैन चुना गया है।

एटीएमए ने शुक्रवार को बयान में कहा कि बनर्जी को बृहस्पतिवार शाम को आयोजित एसोसिएशन की प्रबंध समिति की बैठक (एमसीएम) में चेयरमैन चुना गया।

उन्होंने जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमान सिंघानिया का स्थान लिया है।

बयान के अनुसार, बनर्जी सिएट के साथ 2005 में उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) के तौर पर जुड़े थे। वह 2018 से कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

एटीएमए के सदस्यों में अपोलो टायर्स, ब्रिजस्टोन इंडिया, सिएट, कॉन्टिनेंटल इंडिया, गुडइयर इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, एमआरएफ और टीवीएस टायर्स हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)