सिएट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये पर

सिएट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 121 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

सिएट लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,304 करोड़ रुपये था।

सिएट के प्रबंध निदेशक और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने इस तिमाही में मजबूत दहाई अंक की वृद्धि बनाए रखी है, राजस्व में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इस तिमाही में एक प्रमुख घटनाक्रम टायर और वाहनों पर जीएसटी दरों में कमी रहा है, जिससे कंपनी को उम्मीद है कि घरेलू श्रेणियों में मांग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बनर्जी ने कहा, ‘‘सकारात्मक वृद्धि के साथ, वर्ष की दूसरी छमाही में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण