सेंट्रल बैंक ने एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत घटायी

सेंट्रल बैंक ने एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत घटायी

सेंट्रल बैंक ने एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत घटायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 14, 2020 2:35 pm IST

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत घटा दी है। यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिये की गयी है। नई दरें मंगलवार से प्रभाव में आएंगी।

बैंक ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने एक साल के एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत से कम कर 7.10 प्रतिशत कर दिया है।

एक दिन और एक महीने की एमसीएलआर कम होकर अब 6.55 प्रतिशत हो गयी है जो पहले 6.60 प्रतिशत थी।

 ⁠

बैंक ने तीन महीने और छह महीने की अवधि वाली एमसीएलआर भी कम की है।

इससे पहले, पिछले सप्ताह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में क्रमश: 0.05 प्रतिशत, 0.10 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत की कटौती की थी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में