सेंचुरी टेक्सटाइल्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 59 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये पर

सेंचुरी टेक्सटाइल्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 59 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 26, 2022 / 08:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की इकाई सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 59.38 प्रतिशत बढ़कर 69.97 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 43.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी को परिचालन आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,034.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,242.11 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1,125.25 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 972.08 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय