सीईएससी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 385 करोड़ रुपये पर

सीईएससी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 385 करोड़ रुपये पर

सीईएससी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 385 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 15, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: May 15, 2025 4:10 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सात प्रतिशत गिरकर 385 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 415 करोड़ रुपये था।

सीईएससी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 4,030 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 3,460 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,428 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,447 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की कुल आय बढ़कर 17,375 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 15,544 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में