CNG Rate Increase : आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, CNG गैस के दाम में बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपए
आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, CNG गैस के दाम में बढ़ोतरी, CG Gas Price Increase by Rs One in National Capital and Other City
CG Gas Price Increase by Rs One
नई दिल्लीः CG Gas Price Increase by Rs One राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में शनिवार को एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। यह मूल्य वृद्धि घरेलू गैस आपूर्ति में कमी के कारण की गई है।
Read More : सुहागरात के बाद अस्पताल पहुंचा अरबपति शख्स, 91 साल की उम्र में की शादी, उम्र में 50 साल छोटी दुल्हन
CG Gas Price Increase by Rs One आईजीएल द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह दर 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
अन्य शहरी गैस आपूर्तिकर्ताओं ने अभी तक कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

Facebook



