रायपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए रायपुर में मतदान जारी है, इस बीच गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने आज सुबह मतदान किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव समिति की व्यवस्था के लिए तारीफ की और सभी व्यापारी मतदाताओं से मत डालने आने की अपील भी की, उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में एकजुट होकर चैंबर काम करें।
ये भी पढ़ें: RSS में बड़ा बदलाव! दत्तात्रेय होसबले बने नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह ल…
बता दें कि रायपुर में आज चैंबर चुनाव का पांचवा और आखिरी चरण का मतदान जारी है, चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए रायपुर में मतदान को लेकर व्यपारियो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, यह मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, मतदान केंद्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण? 70 साल म…
रायपुर में गुजराती स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है, दोनों व्यापारी पैनल में उत्साह देखा जा रहा है, यहीं पर मतों की गिनती भी होगी।