Cheapest Air travel : Foreign Tour in just 9 rupees

सिर्फ 9 रुपए में करें विदेश की यात्रा, ये एयरलाइन कंपनी दे रही ऐसा मौका

सिर्फ 9 रुपए में करें विदेश की यात्रा, ये एयरलाइन कंपनी दे रही ऐसा मौका : Vietjet airlines company has got foreign travel in just 9 rupees

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : August 5, 2022/4:24 pm IST

Cheapest Air travel वियतनाम की सरकारी एयरलाइंस वियतजेट (Vietjet) ने हाल ही में 26 रुपये की टिकट के साथ सभी को चौंका दिया था, अब यही कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए मात्र 9 रुपये में हवाई टिकट का आफर लेकर आई है। जी हां..आप भारत से वियतनाम के बीच मात्र 9 रुपये में सफर कर सकते हैं। वियतनाम भारत के साथ अपनी दोस्ती के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर वियतनाम की एयरलाइंस वियतजेट ने पिछले महीने दिल्ली और मुंबई से रियायती एयरटिकट पेश कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read  more : जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हुए

Cheapest Air travel एयरलाइन कंपनी वियतजेट ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि VietJet भारत से वितयनाम की यात्रा के लिए 30,000 प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है। इन टिकट्स की कीमतें 9 रुपये से शुरू हैं। इसके लिए 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक के यात्रा के लिए बुकिंग 4 अगस्त से 26 अगस्त तक की जा सकेगी। एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, 4 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुकिंग पर प्रमोशनल टिकट के आप हकदार हो सकते हैं।

Read  more : नदीम ने नीरज चोपड़ा से दोस्ती पर कहा, हम प्रतिद्वंद्वी नहीं, ‘भाला फेंक परिवार’ का हिस्सा हैं

कहां कर सकेंगे सफर?

वियतजेट का प्रमोशनल ऑफर घरेलू रूट्स और अंतरराष्ट्रीय रूट्स दोनों के लिए है। एयरलाइन भारत, कोरिया, जापान, इंडोनेशिया (बाली), थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया में सेवाएं दे रही है। ऑफर के तहत यात्री 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च, 2023 तक सफर कर सकते हैं।”

Read  more : शादी की पहली रात दुल्हन के अरमानों पर फिर पानी, पति की सच्चाई जानकर सन्न रह गई पत्नी, जाने क्या है पूरा मामला

भारत से 4 नए एयर रूट?

वियतजेट ने घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी भारत के साथ एयर रूट्स में विस्तार कर रहा है। इसके तहत उसने भारत से वियतनाम के लिए चार नए हवाई मार्ग खोले हैं। इससे भारत के साथ कारोबार के अलावा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ये रूट्स मुंबई से विचतनाम के शहर हो ची मिन्ह सिटी और हनोई के बीच शुरू हुए हैं। इसके अलावा नई दिल्ली और मुंबई से एक अन्य प्रमुख शहर फू क्वोक के बीच सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। इससे पहले नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी/हनोई की पहली सीधी फ्लाइट अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वहीं सितंबर से और भी नए रूट खुलने वाले हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें