पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की चेकबुक जून अंत तक वैद्य रहेगी

पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की चेकबुक जून अंत तक वैद्य रहेगी

पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की चेकबुक जून अंत तक वैद्य रहेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 10, 2021 4:01 pm IST

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बेंक ने बुधवार को कहा कि पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गई चेक बुक जून 2021 अंत तक वैद्य रहेगी। सिंडीकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो चुका है।

केनरा बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की शाखओं द्वारा उसके आईएफएससी..एमआईसीआर कोड के साथ जारी की गई चेकबुक 30 जून 2021 तक वैध रहेगी।’’

वक्तव्य में कहा गया है कि ग्राहक पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक शाखाओं की नई चेक बुक और नये आईएफएससी अथवा एमआईसीआर कोड के बारे में जानकारी बैंक की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग, कैडी एप..मोबाइल बैंकिंग और केनारा बैंक की शाखाओं से प्राप्त की जा सकती है।

 ⁠

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में