चीन ने 99 भारतीय समुद्री खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात इकाइयों से रोक हटाई
चीन ने 99 भारतीय समुद्री खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात इकाइयों से रोक हटाई
कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) चीन ने समुद्री उत्पादों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मंच तैयार करते हुए स्रोत नियंत्रण पर भारत के आश्वासन को स्वीकार करने के बाद 99 भारतीय समुद्री खाद्य-प्रसंस्करण निर्यातकों के निलंबन को हटा दिया है। एमपीईडीए के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस पहल के कारण पड़ोसी देश को समुद्री खाद्य उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा।
शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर, 2020 से चीन ने कोविड की चिंता को लेकर कुल 110 इकाइयों पर रोक लगा दी थी। समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) के निरंतर प्रयास से चीन के निलंबन आदेश को हटवाने में भारत को सफलता मिली है।
केंद्र ने 2025 तक समुद्री खाद्य निर्यात के लगभग दोगुना होकर 14 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है।
एमपीईडीए के चेयरमैन डीवी स्वामी ने कहा कि 14 फरवरी को 99 समुद्री खाद्य-प्रसंस्करण इकाइयों का निलंबन हटाये जाने से अगले वित्त वर्ष में भारत के समुद्री उत्पादों के निर्यात में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। 11 इकाइयों का निलंबन पहले रद्द कर दिया गया था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



