चीन ने अपनी कंपनियों को 5जी नेटवर्क परीक्षण से दूर रखने के भारत के फैसले पर अफसोस जताता

चीन ने अपनी कंपनियों को 5जी नेटवर्क परीक्षण से दूर रखने के भारत के फैसले पर अफसोस जताता

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) चीन ने अपनी कंपनियों को भारत में 5जी ट्रायल में हिस्सा लेने की मंजूरी न देने के सरकार के फैसले पर अफसोस जताया है।

चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग शियाओजियान ने बुधवार को कहा, ‘हमने संबंधित अधिसूचना देखी है और चीनी दूरसंचार कंपनियों को भारत में भारतीय टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ 5जी ट्रायल में हिस्सा लेने की मंजूरी न देने के फैसले पर चिंता और अफसोस जताते हैं।’

दूरसंचार विभाग ने देश में 5जी ट्रायल करने के लिए रिलाइंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल जैसे दूरसंचार कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दे दी लेकिन उनमें से कोई भी चीनी कंपनियों की तकनीकों का इस्तेमाल नहीं करेगा।

वांग ने कहा, ‘चीनी दूरसंचार कंपनियों को ट्रायल से दूर रखने से न केवल उनके वैधानिक अधिकारों एवं हितों को नुकसान होगा बल्कि भारतीय व्यापार व्यवस्था में सुधार में अवरोध आएगा जो संबंधित भारतीय उद्योगों के नवाचार एवं विकास के लिए सही नहीं है।’

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर